शनिवार, 8 जनवरी 2011

सब्र रखिये और ख़ुशी बाँटिये !


 एक बीज अपने भीतर सब्र का डालिए और उसे फलने - फूलने
का मौका  दीजिये | आप पाएंगे की आपकी आत्मा पहले से ज्यादा
पोषित हो गई है | क्युकी दुनियां रोज़ नई है , बस उसे पहचानने
के लिए सब्र रखिये और ख़ुशी बाँटिये |

गुरुवार, 6 जनवरी 2011

आनंद का दान



एक छोटा बच्चा एक आइसक्रीम पार्लर मै पहुंचा | उसने काउंटर पर जाकर कप की कीमत पूछी | वेटर ने कप की कीमत 15 रूपये बताई | बच्चे ने अपना पर्स खोला उसमे रखे पैसे  गिने | फिर उसने पूछा छोटे कप की कीमत क्या है ? परेशान वेटर ने कहा , 12 रूपये | लड़के ने उससे छोटा कप माँगा | वेटर को पैसे  दिए और कप लेकर टेबल की और चला गया | जब वेटर ख़ाली कप उठाने आया तो भाव विभोर हो गया | बच्चे ने वहां टिप के तौर  पर 3 रूपये रखे थे |

बात करना भी एक कला



बेहतर और अर्थपूर्ण ठंग से बात करना
एक महान कला है , लेकिन उतनी ही
महान कला वह भी है जिसमे आप रुकने
का सही  समय जानते हों !

जीवन



जीवन एक अनुत्तरित  प्रशन है , लेकिन अब भी
इसका सम्मान और महत्व बरकरार है !