मंगलवार, 26 अप्रैल 2011

आस्कर पुरस्कार से सम्मानित प्रथम भारतीय महिला भानु अथैया



        भानु अथैया ( Bhanu Athaiya ) एसी पहली भारतीय व्यक्ति रहीं , जिन्हें यह गौरव  प्राप्त हुआ | एटनबरो की बहुचर्चित फिल्म ' गाँधी ' की ड्रेस डिजानिंग के लिए उन्हें आस्कर परुस्कार से सम्मानित किया गया था |  

सोमवार, 25 अप्रैल 2011

टूथब्रश का अविष्कार

   टूथब्रश का इतिहास सेंकडों साल पुराना है | पहले दांतों की सफाई के लिए टहनी का इस्तेमाल किया जाता था , लेकिन 26 जून , 1948 को चीन में एक ऐसा  ब्रश तैयार किया गया , जिससे दांतों की सफाई टहनी या दातुन की तुलना में ज्यादा अच्छी तरह से हो सकती थी | इसका अविष्कार 26 जून को किया गया था , इसलिए 26 जून को दुनिया भर में टूथब्रश डे मनाया जाता है | टूथब्रश के अविष्कार के शुरुवाती दोर में इसका हेंडल हड्डी या लकड़ी का बना होता था | दांतों को रगड़ने के लिए उसमें जानवरों के बाल लगे होते थे | धीरे धीरे इसके स्वरूप में और भी बदलाव आता गया | चीन में टूथब्रश के अविष्कार के बाद 1780 में इंग्लेंड में विलियम एडिस नाम के व्यक्ति ने इसके सवरूप में परिवर्तन करके इसे आधुनिक बनाया | 7 नवम्बर , 1857 को अमेरिका के एचएन वास्वर्थ ने टूथब्रश का पेटेंट ( जिसका पेटेंट नंबर _18 , 653 ) हासिल किया | आज हम जिस टूथब्रश का उपयोग कर रहें हैं उसका बड़े पैमाने पर उत्पादन 1938 में शुरू किया गया |